इटावा के मानसिक मंदिर स्कूल रीतौर में
साक्षरता शिविर संपन्न
सुवोध पाठक
इटावा। मानसिक मंदित स्कूल रीतौर इकदिल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक विकृत बच्चों से वार्तालाप कर उनकी दैनिक दिनचर्या एवं समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई और उनको उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जसवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर में बच्चों तथा स्टाफ को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में लापरवाही न बरतने बदलते मौसम में और अधिक सतर्कता बरतने मास्क सेनेटाइजर के अनिवार्य प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के भी निर्देश दिये गए। वर्तमान में स्कूल में 19 बच्चे आवासित हैं। निर्धारित आयु सीमा के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है जिस पर जल्द ही निर्धारित आयु सीमा के बच्चों को वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि बच्चों को मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाना सिखाया जाता है परन्तु निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाया गया। डिस्पेंसरी में रखी हुई दवायें एक्सपायर हो चुकी हैं तथा कमरों में प्रकाश एवं हवा की समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। इसके अतिरिक्त साफ – सफाई की व्यवस्था समुचित पायी गयी।
उक्त शिविर में ओमप्रकाश, अनीता दुबे, जितेन्द्र कुमार, रजनी एवं अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में मानसिक विकृत बच्चे तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।