इटावा के भरथना में युवक की छत से गिरकर मौत
अरुण दुबे भरथना
रिश्तेदारी में गए व्यक्ति की छत से गिरकर उपचार के दौरान मौत हुई,भाई की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भर कार्यवाई की
उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गधालोट के गोरेलाल की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई, मृतक के भाई ने बताया कि गोरेलाल बुधवार को गांव से जसवंत नगर के धरवार गांव निवासी भांजी के घर गया था,जहाँ वह खाना खाकर छत पर लेटा था,लघुशंका करने जाने के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पीजीआई सैफई लाया गया जहां उसकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई।