इटावा के भरथना मे धारिया से प्रहार कर महिला को घायल किया
अरुण दुबे भरथना
क्षेत्र अंतर्गत अहकारपुर (मुडेना मल्होसी) की राजबेटी पत्नी रामदास ने एसडीएम हेम सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के ही दस नामजद लोगो पर आरोप लगाया है कि विपक्षीगणो द्वारा घर के सामने पानी नही निकलने देने आने-जाने व जानवर बांधने में परेशानी होती है।बुधवार की शाम विपक्षीगणो ने जानवर बांधने को लगे खूंटे जबरन उखाड़ दिए और बाद में घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे,पति को बचाने पर विपक्षीगणो ने धारिया से प्रहार कर दिया,जिससे हाथ मे चोटें आ गई। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षीगणो द्वारा बांध लगाए जाने से घर के सामने पानी भरा रहता है,ना निकालने देते है और ना ही मिट्टी डालने देते है।