भरथना के छोला मंदिर में हुआ रामायण पाठ
अरुण दुबे भरथना
श्रावण मास के अवसर पर कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) के प्रांगण में स्थापित श्री रामदरबार मन्दिर में संगीतमयी श्री रामचरित मानस पाठ व श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रातः कीर्तन मण्डली द्वारा संगीतमयी रामायण पाठ तथा सांय सरस कथावाचक सीताशरण रामायणी द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा का रसपान कराया जा रहा है। श्रीराम कथा के दौरान श्रीराम विवाह के प्रसंग पर आकर्षक वेशभूषा में अद्भुत रूप में बालस्वरूप में सजे श्रीराम-सीता के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरमाला उपरान्त समस्त वैवाहिक रस्मो की बडे ही श्रद्धापूर्वक अदायगी की गई। साथ ही महिलाओं ने मंगलगान करके बधाईयां डाली।
मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान व राजेश चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि सावन के पुनीत पर्व पर मन्दिर में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक संगीतमयी श्री रामचरित मानस पाठ तथा सांय 4 बजे से 7 बजे तक श्री रामकथा का नियमित श्रवण कराया जाता है, जो पूरे श्रावण मास 21 अगस्त तक निरन्तर चलेगा। इस मौके पर परीक्षित रविन्द्र सिंह राजावत, संजीव श्रीवास्तव, दीपू अवस्थी, शनि श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, वावन गुप्ता सहित कई लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।