इटावा के भरथना में बिजली पोल गिरने से शौचालय क्षतिग्रस्त
अरुण दुबे
नगर के मोहल्ला गोविंद नगर में बृहस्पतिवार को सुबह करीब 6 बजे गली किनारे लगा बिजली का खंभा अचानक मोहल्ला निवासी रामा देवी के घर के अहाते में बने शौचालय की दीवार पर गिर पड़ा, जिससे शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया।हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने से लोगो ने राहत की सांस की ली,वही मोहल्ले वासियो की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
पीड़ित ग्रहस्वामनी रामादेवी व आसपास के लोगों के अनुसार बिजली का पोल का निचला हिस्सा कई दिनों से जर्जर था, बृहस्पतिवार की सुबह बंदरो ने खंभे को हिला दिया जिससे बिजली का पोल गिर पड़ा।घटना में किसी को कोई चोट नही आई है।