इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
दानिश अली
इटावा- जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव जगतार बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने में जुटे है बीहड़ी क्षेत्र में राहत सामग्री देने के लिये वो पूरी तरह से कमान संभाले हुए है बाढ़ राहत पीड़ितों को हर सम्भव मदद देने के लिए आज दूसरे दिन भी चकरनगर के बाढ़ पीड़ित इलाको कंधावली, शेरगढ़, करियावली, मचल की मडैया, चौरेला, कचहरी, बंसरी, बिडोरी आदि में सपा कार्यकर्ताओं के साथ जाकर राहत सामग्री बांटी, और हर संभव मदद का किया ऐलान कोई भूखा ना सोएगा ना भूखा रहेगा इस दौरान पूर्व सपा ज़िलाअध्यक्ष राजीव यादव, ज़िला पंचायत सदस्य चकरनगर, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे