ब्रिटेन की गलियों में Anushka Sharma ने जमकर करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे पागल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने ब्रिटेन ट्रिप की नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और टीम इंडिया के सदस्यों के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. अनुष्का शर्मा ने एक खाली गली की तस्वीर शेयर की.
दूसरी तस्वीर में एक नदी दिखाई गई जो हरे भरे पेड़ों से घिरी हुई थी. नदी के किनारे एक पुराना घर भी देखा जा सकता है. अनुष्का ने दूसरी तस्वीर शेयर की. ये ब्रिटेन डरहम स्थित जगह की तस्वीर है. उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए जगह हो टैग किया है.
अनुष्का ने इन तस्वीरों में ब्लू जींस के साथ व्हाइट टॉप और नीटेट क्रॉम टॉप पहना है इसके साथ व्हाइट शूस पहने हैं. वहीं विराट कोहली डार्क ब्लू जैकेट और ऑफ व्हाइट कलर के पैंट में दिख रहे हैं.
अनुष्का और विराट ने पिछले महीने ब्रिटेन की ट्रिप पर गए थे. दोनों ने अपनी बेटी वामिका के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ट्रिप पर गईं थी. भारतीय टीम को एक और सीरीज की तैयारी कर रही हैं.