फिरोजावाद मे मारपीट मे घायल प्रोढ को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल दशा नाजुक
नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
फिरोजाबाद थाना उत्तर के बम्बा वाई पास अलका पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी की टाल के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई नया बाईपास बंबा रोड स्थित अलका पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात्रि में एक 55 व्यक्ति लहूलुहान हालात मैं पडा था तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना पुलिस और 112डायल पहुंच गई जिन्होंने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया
बताया गया है कि घायल के साथ किसी ने मारपीट की थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस नेघायल का नाम महेश सिंह पुत्र रामसिंह निवासी नगला जंजारी कोटला थाना नारखी
हाल निवासी संतोष नगर गली न ,9 थाना रामगढ़ बताया है