पति मुफ्ती अनस के साथ स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती करती नजर आई सना खान, शेयर किया ये विडियो
एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है. वो बीते कुछ दिनों अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में मस्ती कर रही हैं. वह लगातार इस हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
सना खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इसमें वह मालदीव के सुहावने मौसम में स्विमिंग पूल में प्लास्टिक की बत्तख पर बैठकर मस्ती कर रही हैं.
सना ने इतनी जोर से छलांग लगाई कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए सना ने कमेंट में लिखा, ‘मेरे गिरने का वक्त देखिए. बहुत तेज हवा है इसलिए संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल है’
लेकिन उन्हें असली पहचान छोटे पर्दे पर कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली. इस शो में वो राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थीं. हालांकि इन सब के बावजूद वो शो की सेमीफइनलिस्ट रही थीं.