Bigg Boss OTT: कंटेस्टेंट्स के बीच पहले हफ्ते में देखने को मिली तीखी नोंक झोंक, जमकर हुई मारपीट
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है. वैसे यह पहली बार नहीं है कि इस शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे से ऊंची आवाज़ में बात करते हों या नौबत हाथापाई तक की आ गई हो.
हाल ही में प्रसारित हुए बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने बाकी कंटेस्टेंट्स से जमकर लड़ाई झगड़ा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक का खाने को लेकर शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी से काफी झगड़ा हुआ है. वहीं, शमिता शेट्टी ने भी प्रतीक को फटकार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
बिग बॉस ओटीटी के इस एपिसोड में प्रतीक कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल से भी उलझते नज़र आए थे. यही नहीं हद तो तब पार हो गई जब प्रतीक और जीशान आपस में इस कदर उलझे की बात हाथापाई तक पहुंच गई, सही समय पर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स ने इन्हें अलग किया जिसके चलते बड़ी घटना होने से टल गई.