रिलेशनशिप के दो साल पूरे होने पर अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद के लिए शेयर किया ये ख़ास पोस्ट
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने एक-दूसरे के साथ दो साल भी पूरे कर लिए हैं.
अविका ने मिलिंद के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस इंसान को जानते हुए आज 2 साल पूरे हो गए. अपने मुझे जिंदगी की सारी खुशियां दी हैं. मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे साथ हैं. मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी.” अ
24 साल की अविका टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उन्हें सबसे पहले पहचान बालिका वधु में आनंदी के किरदार से मिली थी. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी थी. साल 2008 में आनंदी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इस टीवी सीरियल से कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.