शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में मलाइका अरोड़ा ने जाहिर की ये पुरानी ख्वाहिश, सुनकर लोग हुए हैरान
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने डेयरिंग अंदाज को लेकर हमेशा ही मनोरंजन जगत की सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ आइने की तरह फैंस के सामने रहती हैं.
हाल ही में मलाइका ने रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में अपनी एक पुरानी ख्वाहिश से परदा उठाया है. मलाइका इस शो में जज की भूमिका में दिखाई देती हैं. शो के मंच पर एक्ट्रेस ने इच्छा जताई है कि वह बेटी मां बनना चाहती हैं.
अगर ऐसा नहीं किया जा सकता तो वह एक बेटी को गोद लेना चाहेंगी. मलाइका ने बताया कि वो हमेशा से ही एक बेटी की मां बनना चाहती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मलाइका जल्द की बेटी को अडोप्ट कर सकती हैं.
मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है और वो अरबाज खान से तलाक के बाद काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. सुपर डांसर के मंच पर कंटेस्टेंट के डांस ने एक्ट्रेस को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक बेटी की चाहत थी. मलाइका ने कहा कि वह अब गंभीरता से मां बनने पर विचार कर रही हैं.