MISSION UP: सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, केवल चार घंटे में परखेंगे रामनगरी

रामनगरी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लडऩे की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को अयोध्या का दौरा है। अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में प्रवास कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में अयोध्या आएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में 12:20 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पांच मिनट बाद ही यहां से निकलने के बाद 12:35 से 12:50 तक राजॢष दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंचेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री यहां पर आज मेडिकल कॉलेज के साथ ही साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही उनका यहां के मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा है।

रामनगरी में वह विकास की परियोजनाओं का भी निरीक्षण कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह यहां के दर्शन नगर अस्पताल में हाल ही लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेंगे।

इसके बाद दो बजे हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। यहां के बाद रामजन्म भूमि मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वह यहां पर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

Related Articles

Back to top button