अब रुपये व शराब की मदद से वोट खरीदने वालों पर शिकंजा कसेगी बिहार पुलिस बनाया ये एक्शन प्लान
पंचायत चुनाव में रुपये व शराब की इस्तेमाल को लेकर पुलिस सक्रीय हो गई है। चुनाव के दौरान वोटरों के बीच शराब व रुपये बांटने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी जयंतकांत की अध्यक्षता में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए।
लंबे समय से लंबित कांडों के निपटारा नहीं करने वाले 21 थानेदार से कारण पूछे गए। एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए लंबित केसों को अविलंब निपटारे का निर्देश दिया।
सबों पर नजर रखने का निर्देश दिए गए। लूट, छिनतई, डकैती, हत्या, लूट, रंगदारी कांड व चोरी आदि घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को रणनीति के तहत कार्य करने की हिदायत दी गई।
बैठक में सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा समेत वरीय पुलिस अधिकारी व थानेदार मौजूद थे।