गोवर्धन नगर पंचायत की उदासीनता से बदहाल है गिर्राज नगर कालौनी
गोवर्धन : प्रमुख तीर्थ स्थल गोवर्धन की गिर्राज नगर कालौनी के नागरिक नगर पंचायत की उदासीनता के चलते नारकीय हालात जीने को मजबूर है
मथुरा से अजय ठाकुर
कालौनी मे जल निकासी के लिये नाली न होने के चलते कालौनो के मुख्य रोड पर गंदा पानी तैरता है। लोगो के घरो के आगे जलभराव से संचारी रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कालौनी निवासी प्रेम सिंह , सौनाराम , रमेश ठाकुर , रामदयाल , हेमंत पुजारी , कप्तान सिंह आदि का कहना है कि कालौनी का रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है तो वही नालियो के अभाव मे गंदा पानी मुख्य रोड पर तैरता है। इस गंदे पानी से वचने के लिये लोगो ने अपने घरो के बाहर जल एकत्रित करने के लिये गड्ढे वनाने पडे है। आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को बार बार अवगत कराने के बाबजूद भी कोई सुनवाई नही हुयी है। गंदे जलभराव से संचारी रोगो के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगो का आरोप है कि आजतक नगर पंचायत ने किसी दवा का छिडकाव तक कालौनी मे नही करवाया है। कालौनी मे विजली की सणस्या भी स्थानीय नागरिको ने आपस मे चंदा कर सुचारू करवाई थी। जलभराव की समस्या से आहत लोगो ने आन्दोलन का मूड बना लिया है।