ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज से दिल्ली में मची दहशत, पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाश किए ढेर
दिल्ली के खजूरीखास इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया. ये मुठभेड़ खजूरी खास इलाके की श्रीराम कॉलोनी के एक मकान मे हुई.
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी की खजूरी खास इलाके के मकान में दो बदमाश छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस घर पर धावा बोल दिया. जिस समय यह एनकाउंटर हुआ उस समय मकान में 15 परिवार मौजूद थे. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों बदमाशों ने अपने आपको एक कमरे में बंद कर लिया और अपने सिर पर पिस्तौल लगा ली. साथ ही बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी दी.
जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों बदमाशों पर एक दर्जन से भी ज्यादा लूट और हत्या की कोशिश जैसी संगीन धाराओं में मामले दर्ज है. पुलिस ने बदमाशों के कमरे से दो पिस्टल, मैगजीन और भारी संख्या में कारतूस बरामद किए है.