ENG vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ देखिए पूरा मुकाबला
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से दोनों टीमें ये मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2014 में इशांत शर्मा (7/74) के शानदार प्रदर्शन में भारत को जीत दिलाने में मदद की। हालांकि चार साल बाद 2018 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराया था।
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोम सिबली, हसीब हमीद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन / साकिब महमूद
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें नॉटिंघम टेस्ट से ड्रॉ से बाहर कर दिया गया था। उन्हें इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। ऐसे में शार्दुल के जाने के बाद अश्विन, उमेश यादव या ईशांत शर्मा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।