फिरोजाबाद – जनआधार कल्याण समिति के बैनर तले मतदाता जागरूक रैली निकाली गई ,

जनआधार कल्याण समिति के बैनर तले मतदाता जागरूक रैली निकाली गई ,यह रैली फ़िरोज़ाबाद के तिलक इंटर कालेज से शुरू की गई ,जिसका शुभारंभ सदर SDM ने हरी झड़ी दिखाकर किया ,

वीओ -20 22 विधान सभा चुनाब को लेकर मंगलबार को जन आधार कल्याण समिति के बैनर तले स्कूली बच्चों दुआरा जागरूक रैली निकाली गई ,रैली के माध्यम से लोगो को इस बात से जागरूक किया गया कि वह अपने वोट का संसोधन ओर नए वोट बनवाये ओर मताधिकार का प्रयोग करें ,मतदाता जागरूक रैली में फ़िरोज़ाबाद एमसडर व समाज सेवी कल्पना राजोरिया ओर SDM सदर मौजूद रहे ,मतदाता जागरूक रैली तिलक इंटर कालेज से शुरू होकर गांधी पार्क के रास्ते होकर पुनः तिलक इंटर कालेज में संम्पन्न की गयी

Related Articles

Back to top button