इटावा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सुवोध पाठक
जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम महलई में एक 35 बर्षीय युबक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गए बताते है कि बह दिल्ली में प्राइवेट फैक्टरी में नोकरी करता था कुछ ही समय पूर्व वह अपने घर आया था
विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी स्व० इंद्रपाल जाटव का पुत्र रजनेश उर्फ टिंकू जो घर मे अकेला था उसकी माँ श्रीमती सरोज देवी गांव में मजदूरी पर गए हुए थे वह बुधवार की शाम 6 बजे घर लौटी तो रजनेश खाट पर पड़ा हुआ था जिसे देखकर उसके परिजन घबरा गए इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी कुछ ही समय पश्चात आसपास के लोग वहां पहुच गए वह शराब का आदी बताया गया है उसकी पत्नी रानी देवी मायके गई हुई बताई गई है वह दिल्ली में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था 15 दिन पूर्व गांव आया था उसके 4 बच्चे बताये गए है पुलिस मौके पर नही पहुची थी प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया उन्हें इस घटना की जानकारी नही मिली है