इटावा- भरथना सरकारी धान खरीद केंद्र की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुचकर जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भरथना

सरकारी धान खरीद केंद्र की शिकायत पर एसडीएम विजय शंकर तिवारी में मौके पर पहुचकर जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एफसीआई द्वारा संचालित सरकारी धान क्रय केंद्र पर सोमवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने पहुचकर जांच पड़ताल कर केंद्र प्रभारी अरुण मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए केंद्र पर किसानों के धान खरीद करने के सख्त आदेश किए। इसके अलावा परिसर में ही खाद्य विभाग के बी क्रय केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह ने अब तक 30 किसानो का लगभग दो हजार कुन्तल धान की खरीद होने की जानकारी दी, वही सी केंद्र के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र पर अब तक 34 किसानों का 24 सौ कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी है।

एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया कि एफसीआई द्वारा संचालित क्रय केंद्र पर किसानों के धान खरीद में टाला-मटौली की शिकायत मिली थी,जिसकी जांच की गई,मौके पर मौजूद किसानों द्वारा कोई शिकायत नही की गई।केंद्र पर पेंडी क्लीनर ( छनाई मशीन) खराब अवस्था मे मिली है,जिसे सुधार कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button