औरैया, मे 12 अगस्त को होगा विकास खंडों में कैंप का आयोजन
ए, के, सिंह
औरैया _मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराए जाने एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में कैंपों का आयोजन 12 अगस्त को किया जा रहा है। योजनाओं के पात्र लाभार्थी 12 अगस्त को अपने विकासखंड में समस्त अभिलेखों एवं मोबाइल सहित सभागार में उपस्थित हो ताकि उनके आवेदन पत्र ऑनलाइन कराये जा सके।