हरियाली तीज पर महिलाओं व बालिकाओं ने सावन के झूलों व मल्हारों का जमकर लिया आनंद
नरेंद्र वर्मा फिरोजाबाद
सिरसागंज। नगर के प्राचीन वनखण्डेश्वर मन्दिर में मंदिर कमेटी के तत्वाधान में दो दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व बालिकाओं ने सावन के झूलों व मल्हारों का जमकर आनंद लिया, इस मौके पर मुख्य अतिथि रूप में पालिका चेयरमैन अपनी धर्म पत्नी सहित मौजूद रहे।
प्राचीन वनखण्डेश्वर मन्दिर के प्रांगण में हरियाली तीज का पर्व कमेटी के निर्देशन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को पहले दिन महिलाओं व बालिकाओं ने झूलों पर सावन की मलहारों का जमकर लुत्फ लिया। वहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं उनकी पत्नी रंजना शिवहरे ने भगवान राधाकृष्ण को हिण्डोले में झुलाकर एवं उनकी आरती उतारकर किया। इसके बाद पालिका चेयरमैन ने अपने पत्नी को झूले पर झुलाते हुए मन्दिर प्रांगण में पड़े झूलों का शुभारम्भ किया। इसके बाद महिलाओं व बालिकाओं ने सभी झूलों पर झूलते हुए सावन के मल्हारों व लोकगीतों से पूरा प्रांगण गुन्जायमान कर दिया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा श्याम गुप्ता, रिंकू राना एवं काफी संख्या में महिलायें व बालिकायें मौजूद रहीं।