कांग्रेस तो पहले ही अपनी गद्दी छोड़ चुकी है- डिप्टी सीएम

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन पूरी तरह से हो चुका है फ्लॉप

अजय ठाकुर

मथुरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद आज मथुरा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी की दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया, बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य साधु-संतों से मुलाकात करने के लिए गोकुल स्थित रमणरेती पहुँच कर साधु संतों के साथ वार्ता की, वही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक को निरस्त कर दिया,

डिप्टी सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए सभी ब्रजवासी और देशवासियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी, और कोरोना संक्रमण से सभी लोगों की भगवान बांके बिहारी रक्षा करें, लोगों की मनोकामना को पूर्ण करें, आज हरियाली तीज के अवसर पर मैंने भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए हैं, दर्शन तो प्रभु के कई वार किए हैं, परंतु अबकी बार दर्शन करने में अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई है, 2022 में भाजपा 300 सीटो से अधिक अपनी सरकार बनेगी, बसपा का जो ब्राह्मण सम्मेलन चल रहा है वह पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है,

सवाल किया कि कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो अभियान चला रहा है,तो कहा कि कांग्रेस तो खुद ही गद्दी छोड़ चुकी है, एक सड़क निर्माण के कार्य को लेकर बात की तो कहा कि हमारे पास समस्या आ चुकी है,जल्द सड़क निर्माण होगा और लोगों को समस्या से निजात मिलेगी, अभी मैं अपनी गुरु भूमि पर आया हूं,

Related Articles

Back to top button