सायबर ठगी का शिकार हुई प्रधानाध्यापिका
नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका अभय मिश्रा के साथ एक सायबर ठगी के द्वारा उनके खाते से सायबर ठगों ने उनके खाते से फोन कॉल के माध्यम से 60 हजार रुपये ठग लिए। जानकारी होने पर शिक्षका ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया।
कस्बा निबासी शिक्षका अभय मिश्रा ने बताया उनके फोन कर 6297237018 से फोन आया और फोन रिसीव होते ही मेरा फोन काम करना बंद कर गया। और थोड़ी देर बाद हमारे खाते में लगे नम्बर पर रुपये निकलने के मेसेज आने लगे 20-20 हजार रुपये करके खाते से पैसे कटने लगे। पैसे कटने मैसेज आते ही अभय मिश्रा ने फोन को बंद कर दिया जिससे उनके बचे हुए पैसे कटने से बच गए। कुछ देर बाद अभय मिश्रा ने साइबर सेल को इसकी सूचना दी जिसके बाद उस नंबर का साइबर सेल ने पता लगा लिया। जो नंबर पश्चिम बंगाल का है जो नोएडा में बैठकर ठगी कर रहा है चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया उस नंबर को ट्रेस कर लिया है जल्दी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी