मैनपुरी में आईटीआई के इच्छुक छात्रों के प्रवेश शुरू
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- नगरपंचायत के गांव खडेपुर स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान किशनी तथा मैनपुरी,करहल,भोगांव एवं निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021 के लिये प्रवेश शुरू हैं। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 अगस्त 2021 से 28 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगी। इसके लिये आठवीं,हाई स्कूल तथा हाई स्कूल गणित व बिज्ञान बिषयों की अनिवार्यता है। आयु सीमा 14 वर्ष से कम नहीं पर अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। प्रवेश शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग के लिये 250/रूपये,अनुसूचित व जनजाति के लिये 150/रूपये निर्धारित किया गया है। इसके लिये अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये अपने पास के आईटीआई स्कूल जाकर पता किया जा सकता है। आईटीआई करने के पश्चात कई प्रकार के लाभ होते हैं जिनके बारे में स्कूल जाकर पता किया जा सकता है। उक्त जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य शिववीर सिंह राजपूत द्वारा दी गई है।