इटावा मे छात्रा ने तूलिका में प्रकृति के रंग बिखेरे
सुवोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। नगर की एक इंटर पास छात्रा ने अपनी तूलिका से प्रकृति के रंग बिखेर कर अपनी एक पहचान बना ली है।
नगर के कोठी कैस्त मोहल्ले की बिजली घर कॉलोनी में रहने वाली नारायणी इंटर कॉलेज से इंटर पास कर चुकी छात्रा कंचन कुमारी पिछले कई सालों से लगातार अपनी तूलिका से प्रकृति के रंगों को उकेर रही है। विद्युत कर्मचारी मोतीलाल व मधुबाला की यह बेटी वर्ष 2018 में कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई थी तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के हाथों नकद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र हासिल कर चुकी है। वह किसी भी व्यक्ति को सामने बिठाकर उसकी तस्वीर बना सकती है। उसने अपने घर में तमाम पेंटिंग बनाईं हैं और जानने वाले एवं रिश्तेदारों को भी पेंटिंग भेंट की हैं। हालांकि वह मेडिकल की तैयारी करते हुए चिकित्सक बनना चाहती है लेकिन उसका कहना है कि वह अपनी कला को कभी नहीं छोड़ेगी यह उसकी रग-रग में बसी है। जब भी समय मिलता है वह अपनी तूलिका से चित्र उकेरने और कलर भरने लग जाती है।