मैनपुरी की सूधा को डॉक्टर बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई बधाई
कुसमरा। नगर के मोहल्ला यादव नगर निवासी गिरिन्द सिंह शाक्य की पुत्री डॉ0 सुधा शाक्य ने बरेली के कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।देर शाम रिजल्ट आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।सुधा की कामयाबी पर क्रय विक्रय संघ बेवर के अध्यक्ष आलोक अग्निहोत्री, दयाल महेश सेवा संस्थान के सचिव अनूप पांडेय,अशोक प्रधान, अरुण आचार्य,रामपाल सिंह, शिवम यादव,विपिन यादव,गोरेलाल शाक्य, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, नरेन्द्र सिंह यादव,गोपी यादव,इंद्रपाल सिंह, राकेश शुक्ल, कमलेश कुमार, जितेंद्र सिंह एड0,सौरभ यादव, हाकिम सिंह शाक्य सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी।फोटो परिचय।एमबीबीएस का रिजल्ट आने के बाद सुधा को मिठाई खिलाते परिजन