सुल्तानपुर में वारिश में मजदूर का कच्चा घर ढहा, छोटे छोटे बच्चों के साथ परिवार खुले में रहने को मजबूर
घनश्याम वर्मा सुल्तानपुर।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा ओदरा निवासी कमरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद का कच्चा घर बरसात के दौरान ढह गया।उसका पूरा परिवार छोटे छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
कमरुद्दीन दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है।सिर छुपाने के लिए एक छोटा सा कच्चा घर था,जो इस बरसात में ढह गया।अब उसके पास सिर छुपाने की भी जगह नही है।मासूम बच्चों के साथ कमरुद्दीन खुले में रहने को मजबूर है।गांव के बी डी सी प्रतिनिधि जुबेर अहमद टीटू ने जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से गरीब मजदूर के हुए नुकसान का आंकलन करवाकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि अभी तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी सहयोग करना तो क्या झांकने तक भी नही आया।