आगरा में डॉ राशिद चौधरी बोले- योगी सरकार मुस्लिम विरोधी सरकार
जिला कांग्रेस पार्टी आगरा के जिला कोषाध्यक्ष एवं 88 विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ राशिद चौधरी जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय केदार नगर शाहगंज मैं एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर राशिद चौधरी जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अब भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर चुकी है उत्तर प्रदेश में जनता को जगाने का काम अब कांग्रेस सरकार करेगी । सपा जब अपने नेताओं की नहीं हुई तो आम जनता के लिए क्या होगी माननीय आजम खां की रिहाई के लिए सपा ने कोई प्रयास नहीं किया उनके पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया है जबकि माननीय आजम खान ने समाजवादी पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन दांव पर लगा दिया और उनके प्रयास से कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी लेकिन संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी नहीं हुई और ना ही उनको छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन किया गया अखिल भारतीय असंगठित कामगार क्षेत्र के जिला चेयरमैन माननीय श्री मुन्ना मिश्रा जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा ने जनता को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है जनता चारों ओर से त्रस्त है भारतीय जनता पार्टी बदले की भावना से कार्य कर रही है जिस तरह से माननीय आजम खान को बदले की भावना के तहत जेल में डाल दिया गया है वह सही नहीं है आजम खान को रिहा करने के लिए मुस्लिम समाज को एक होना अत्यंत आवश्यक है मानवीय दृष्टि से भी सरकार को यह सोचना चाहिए कि माननीय आजम खान का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है वह कई बार अस्पताल जा चुके है मानवता के आधार पर हम सभी उनकी रिहाई की मांग करते हैं प्रेस वार्ता में शामिल लोगों में डॉक्टर राशिद चौधरी जिला कोषाध्यक्ष ,असंगठित कामगार क्षेत्र के जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना मिश्रा ,अनुज शिवहरे ,शानू खान, रोहित उर्फ नासिर, अलीमुद्दीन कुरेशी, राज किशोर श्रीवास्तव ,राजकुमार गोस्वामी, नासिर हुसैन, प्रताप सिंह आजाद, सोहेल खान, आमिर, सलीम, फेशल शमसी, मौलाना कयूम उद्दीन एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।