भारत मे पांच कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ के लिए मिली हरी झंडी, यहाँ देखिए सभी आंकड़े

भारत में कोरोना के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि पांच वक्सीन है लेकिन ज्यादातर टीकाकरण में दो ही वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के जरिए हुआ है.  अभी ज्यादातर जोर दो ही वैक्सीन पर है जो टीकाकरण में शामिल है.

कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा बनाई गए कोविन प्लेटफार्म के मुताबिक देश मे हुए कोरोना टीकाकरण में 11 अगस्त सुबह 9 बजे तक 51,89,09,855 डोज दी गई है जिसमें से सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड 45,12,80,413 डोज दी गई है, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 6,35,79,671 डोज दी गई जबकि स्पुतनिक की 6,01,877 डोज दी गई है.

इन आंकड़ों से साफ है देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण में ज्यादातर दो ही वैक्सीन दी गई, जबकि तीसरी वैक्सीन ना के बराबर है. वहीं बाकी दो वैक्सीन मोडर्ना की एमआरएनए वैक्सीन और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन फिलहाल उपलब्ध नहीं है, ना ही ये साफ है की कब तक ये टीकाकरण के लिए उपलब्ध होगी.

मोडर्ना को मंजूरी दिए हुए एक महीना से ज्यादा का वक़्त बीत चुका है लेकिन वैक्सीन कब तक आएगी ये साफ नहीं है. इस वैक्सीन को लेकर अभी भी बातचीत जारी है.

Related Articles

Back to top button