प्रियंका गांधी ने केंद्र पर कसा तंज़ कहा, “उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और…”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने के बाद दावा किया कि उज्ज्वला के तहत मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ”उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है.” प्रियंका ने यह भी कहा, ”अगर उज्ज्वला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साढ़े सात दशक की प्रगति को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ हालात ऐसे भी थे जिन्हें दशकों पहले बदला जा सकता था. उन्होंने कहा, “हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं. कुछ स्थितियां ऐसी थीं जिनको कई दशकों पहले बदला जा सकता था.”

Related Articles

Back to top button