बाढ़ की चपेट में आए बिहार के कई जिले, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त सरकार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

गंगा और पुनपुन नदी में आए उफान की वजह से बिहार की राजधानी पटना के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पटनासिटी का जल्ला क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन सरकार की ओर से इलाके में अब तक राहत कार्य की शुरुआत नहीं की गई है.

जल्ला क्षेत्र के शुकुलपुर, रायबाग, कसारा, निजामपुर, नत्थाचक सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन सभी जगहों पर हजारों एकड़ में लगी धान और सब्जी की फसल नष्ट हो चुकी है. सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने की वजह से कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है. आवागमन के लिए नाव की जरूरत है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से अब तक नाव मुहैया नहीं कराया गया है.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मानें अब तक किसी भी अधिकारी ने इलाके का दौरा नहीं किया है. जबकि जल्ला क्षेत्र राजधानी पटना में सब्जी की खेती का मुख्य केंद्र है. इस इलाके की सब्जियां पटना सहित कई जगहों पर जाती हैं.  इस वर्ष किसान को खुद भी सब्जी नहीं खा पा रहे.

Related Articles

Back to top button