एक्ट्रेस नयनतारा ने विग्नेश शिवान के साथ गुपचुप रचाई सगाई, फ्लॉन्ट की इंगजमेंट रिंग
साउथ की सबसे पॉपुलर और टॉप एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवान से काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. अब उनकी इंगेजमेंट की खबरें सामने आ रही हैं.
प्रोमो में नयनतार अपनी इंगेजमेंट रिंग के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं.इसके बाद होस्ट नयनतारा से पूछती हैं कि आपको विग्नेश शिवान के बारे में क्या अच्छा लगता है?
इस पर बह कहती हैं कि उन्हें सबकुछ अच्छा लगता है. शो का ये प्रोमो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नयनतारा की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. उन्हें लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है.
नयनतारा और विग्नेश शिवान की रुमर्ड इंगेजमेंट की खबरें साल 2019 में सामने आई थी. उस साल नयनतारा ने एक कार्यक्रम में विग्नेश शिवान को अपने ‘मंगेतर’ के रूप में संबोधित किया था.