फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में इस रोल के लिए सोनम कपूर ने ली थी मात्र 11 रुपये फीस, जरुर देखें
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर स्टारर ‘भाग मिल्खा भाग’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक फिल्ममेकर के रूप में अपनी लाइप और जर्नी के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कई कलाकारों के साथ अपनी फिल्मों और घटनाओं के बारे में बात की. इनमें एक्ट्रेस सोनम कपूर से जुड़े भी कई किस्से हैं.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुलासा किया कि सोनम ‘भाग मिल्खा भाग’ करने के लिए केवल 11 रुपये में तैयार हुई थी. हां यह सच है! दोनों ने पहली बार साल 2009 में फिल्म ‘दिल्ली -6’ में एक साथ काम किया थाजिसमें सोनम अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में थीं. इस दौरान दोनों ने साथ में खूब वक्त बिताया था इसलिए मेहरा ने उन्हें 2013 में अपनी अगली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में लेने का फैसला किया.