प्रकाश राज को लेकर आई बुरी खबर, एक्सीडेंट के कारण एक्टर के साथ हुआ ये…
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज का एक एक्सीडेंट हो गया और उन्हें फ्रैक्चर हुआ है. प्रकाश राज ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी. उन्होंने फैंस को बताया कि वह इसके लिए उन्हें एक सर्जरी भी करवानी पड़ेगी.
प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, “एक छोटा सा गिरना.. एक छोटा सा फ्रैक्चर.. एक सर्जरी के लिए मेरे दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद के लिए फ्लाइट से जा रहा हूं.. मैं ठीक हो जाऊंगा. चिंता की कोई बात नहीं है.. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें.”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जल्द ठीक हो जाओ.” एक अन्य ने लिखा, “आपकी सफल सर्जरी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” एक तीसरे ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ सर. हम हमेशा आपको स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, अस्पताल के बिस्तर पर नहीं.”