इटावा में सांप के काटने से मौत
सुबोध पाठक
जसवंतनगर: ग्राम सिसहाट में जहरीले सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।
थाना क्षेत्र के उक्त ग्राम निवासी करीब 45 वर्षीय सुखवीर उर्फ पप्पू उर्फ पोले पुत्र मुलायम सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में काम कर रहा था उसी समय अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। इसके उपरांत पप्पू बेहोश हो गया। उसकी हालत गम्भीर देख परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन जिला अस्पताल में हालत में कोई सुधार न होने की बजह से प्राइवेट इलाज को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक लाल सिंह सहित इलाकाई लेखपाल माजिद कुरैशी ने मौक़ामुआयना किया।