भरथना मे नदी के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हुई
दानिश अली
भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायचोरी-कुशगंवा गांव के मध्य स्थित सेंगर नदी के पुल के नजदीक मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे सरायचोरी गांव के संजीव कुमार 32 पुत्र आशाराम की पानी मे डूबने से मौत से मौत हो गई।अचानक पानी मे डूबे संजीव कुमार को देखकर आसपास मौजूद कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए और मशक्कत कर संजीव को मृतावस्था निकाला।
घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगो के अनुसार संजीव कुमार नदी किनारे अपनी भैस चरा रहा था,इसी दौरान एक सांड आ गया और उसकी भैंस से भिड़ गया, जिस पर संजीव कुमार सांड को नदी के दूसरी तरफ छोड़ने की मंशा से नदी में घुसे सांड को खदेड़ने के लिए पानी मे घुस गया और बीच भवर में फसकर पानी मे डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था,वह अपने पीछे पत्नी सपना देवी, तीन पुत्र नितिन,निशांत व प्रशांत को रोता बिलखता छोड़ गया।