फिरोजाबाद में झाड़-फूंक दंपत्ति को मारपीट कर किया घायल
नरेंद्र वर्मा
फ़िरोज़ाबाद के थानां खैरगढ़ के गाव दरगाहपुर क्षेत्र झाड़फूंक करने वाले बाबा ओर उसकी पत्नी को जमकर पीटा,घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद में ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
वीओ -मामला है थाना खैरगढ़ के गाव दरघापुर का ,जहा मंगलबार की दोपहर एक तंतिक बाबा ओर उसकी पत्नी कुछ लोगो ने जमकर पिटाई कर दी ,जिसमे बाबा भगवान दास ओर रूबी नामक पत्नी के गम्भीर चोटें आई है ,आरोप है तांत्रिक भगवान दास अपनी पत्नी रूबी के साथ अपने मठ धूरकोट जा रहा था,इसी दौरान गाव के ही शांति और रजत नामक यूबको ने कुछ तिपडी कर दी ,जिसका विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है ,जहा चिकित्सको दुआरा इलाज किया जा रहा है