गोवर्धन में खंड शिक्षा अधिकारी ने सुनेंगे समस्या
हर मंगलवार को सुनी जाएगी समस्याएं
अजय ठाकुर
गोवर्धन।। प्रायः देखा जाता है कि परिषदीय शिक्षक या कर्मचारी अपनी निजी या विभागीय समस्याओं हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं, इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा समस्त कर्मचारियों के समय और श्रम को प्रधानता देते हुए विकास खण्ड गोवर्धन के खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने हर माह के दूसरे मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र गोवर्धन पर समस्या समाधान हेतु विधालय समय के बाद अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक बी आर सी समाधान दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। , मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र गोवर्धन पर बी आर सी समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड गोवर्धन के परिषदीय शिक्षकों सहित सभी ऐसे कर्मचारियों जिन्हें निजी व विभागीय समस्या थी सभी ने हिस्सा लिया व अपनी समस्या खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह के समक्ष रखी। जिनमें से कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया और कई समस्याओं के समाधान हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए ब्लॉक लिपिक को आदेशित किया गया। इस अवसर पर समाधान दिवस में आये हुए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी गोवर्धन की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि निश्चित ही यह अभूतपूर्व पहल जनपद के अन्य विकास खंडों व प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरक साबित होगी।