इटावा मे वन दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
दानिश अली
ग्रामीणो का आरोप वन दरोगा डिप्टी सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर 5 अगस्त को कमला,सोवरन,सुम्मी लाल, श्रीपत के साथ गाली गलौंच व लाठियों से पीटा जिससे सभी पीड़ित घायल होगए,
इकदिल के बराखेड़ा क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ग्रामीण घरों से अपना समान निकालकर रहे थे तभी वन दरोगा और उसके साथियों ने ग्रमीणों को पीटा,
पीड़ितों की मांग है डिप्टी सिंह पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।