इटावा मे नो एंट्री की बजह से रेलवे रोड का व्यापार हुआ चौपट
दानिश अली
इटावा शहर के प्रमुख बाजार जाने के लिये शास्त्री चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने नो एंट्री लगा रखी है, जिस बजह से शास्त्री चौराहा से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के दुकानदारों की बिक्री नही हो पा रही है। उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इटावा सदर के अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने बताया लगातार शास्त्री चौराहा से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के व्यापारियों द्रारा व्यापार मण्डल से गुहार लगाई जा रही थी कि वहाँ की नो एंट्री का स्थान परिवर्तन कराया जाये। जिसको लेकर मंगलवार को व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी प्रशान्त कुमार प्रसाद को ज्ञापन पत्र देकर कहा शास्त्री चौराहे पर लगी नो एंट्री को वहाँ से हटाकर शादीलाल धर्मशाला के आस पास लगा दी जाये, जिससे शास्त्री चौराहे से लेकर शादीलाल धर्मशाला तक के मोबाइल, फनीर्चर, ऑटो पार्ट्स आदि के दुकानदारों तक ग्राहक पहुँच सके। उन्होंने कहा शादीलाल धर्मशाला पर रोड भी चौड़ी है बहार से आने वाले वाहन वहाँ आसानी से मुड़ सकते हैं। एसपी सिटी ने जल्द ही इस समस्या के निराकरण का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, सचिव सैयद्द लकी, रजत जैन, पावेन्द्र शर्मा, रवि यादव, गुड्डू गुप्ता, पंकज सक्सेना, अभिषेक कठेरिया आदि मौजूद रहे।