इटावा में सोमवार से शनिवार तक खुलेगें बाजार
दानिश अली
उ0प्र0उधोग व्यापार प्रदेश की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार की बन्दी को वापस ले लिया । अव रविवार बन्दी रहेगी वाकी सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेगे ।
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल , सदाशिव श्रीवास्तव , गुरूभेजसिह भेजा , सुनील जैन , अशोक सिह चौहान , डा0 आशीष दीक्षित , प्रत्यूष वर्मा , रविश़कर अग्रवाल , सन्तोष सोनी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी ।