इटावा प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया।

  1. इटावा प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया।

विकास खंड भर्थना कार्यालय में शुक्रवार को प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष रामजनक के नेतृत्व में शांति पूर्वक ढंग के धरना प्रदर्शन किया गया,बाद में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को नौ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन पत्र दिया गया,ज्ञापन पत्र में प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रतिवर्ष विकास के लिए 10 लाख रुपए की निधि सुनिश्चित किए जाने, पांच हजार रुपये मानदेय निर्धारित करने,ब्लॉक कार्यालय आने-जाने के लिए पांच सौ रुपए,न्याय पंचायत में जनता से संवाद के लिए कार्यालय उपलब्ध कराये जाने,दुर्घटना बीमा व पेंशन दिलाए जाने आदि मांगे शामिल रही। इस दौरान  बीडीसी वीर सिंह,सुदीश दिवाकर,नवल किशार,दीपेंद्र कुमार,राघवेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार,रमाकांत कठेरिया,पुष्पा देवी,निशा देवी,सरिता देवी,नीरज यादव व पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

Back to top button