इटावा प्राथमिक विद्यालय से लाखों की चोरी
सुबोध पाठक
जसवंतनगर। नगला छत्ते गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में अज्ञात चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर मिड डे मील व स्पोर्ट्स का सामान चोरी कर लिया। एक लाख से अधिक का नुकसान बताया गया है।
बैदपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उक्त गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट को निशाना बना लिया। उन्होंने मेन गेट चैनल का ताला तोड़कर विद्यालय की पांचो कक्षाओं के ताले तोड़ दिए। ऑफिस में सेफ व तीन बक्सों के भी ताले तोड़ डाले। एक खिड़की की सरिया को भी काट दिया गया। विद्यालय में रखा मिड डे मील का एक सिलेंडर, बच्चों के खाने के बर्तन, अग्निशमन यंत्र, समर वाल्व, नल की टोंटी इत्यादि सामान भी चोरी कर लिया गया।
प्रधानाध्यापिका अभिलाषा तिवारी ने बताया कि उन्हें सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय में चोरी होने की सूचना दी तो उन्होंने आकर ताले टूटे हुए और काफी सामान गायब देखा। कुल मिलाकर एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को भी विद्यालय परिसर से समरसेबल चोरी करने का प्रयास किया गया था। थाना पुलिस को दी गई सूचना पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। समाचार लिखे जाने तक चोरों का सुराग नहीं लग सका था।