तो क्या सच में इस विदेश बॉयफ्रेंड के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ?
एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी अलग तरह की फिल्मों से लोगों को अट्रैक्ट करती हैं.
तापसी पन्नू इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वह ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. इस पर तापसी की बहन शगुन पन्नू ने बोए के साथ तापसी की शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मैथियास एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और अब एक कोच हैं.
तापसी पन्नू ने इस साल मई में दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर कहा था,”अगर मैं शादी कर लेती हूं, तो शायद मैं कम फिल्में करने के बारे में सोचूंगी.”
उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तापसी और मैथियास की शादी कोई आइडिया है. इस पर उन्होंने कहा,”हां, खैर, मैंने कई सारी लोकेशन देखी है और परखी हुआ है. कई जगहों की रेकी की गई है.”