पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार शिल्पा शेट्टी ने किया ये, देखते रह गए फैंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस देती नजर आएंगी. शिल्पा ”वी फॉर इंडिया” के जरिए वह 15 अगस्त को फेसबुक लाइव होंगी.
कैंपेन द्वारा जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल आम लोगों को कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रही परेशानियों में राहत देने, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स , वेंटिलेटर, आवश्यक दवाएं और आईसीयू यूनिट जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा. फंड टीकाकरण केंद्रों के स्टाफ की मदद के लिए भी जाएगा.
शिल्पा शेट्टी ने पहली बार इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने एक बयान जारी करते हुए लिखा कि वो इस मामले पर अभी चुप ही रहेंगी क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है.
एक्ट्रेस ने लिखा, ”मैंने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, आगे भी नहीं करूंगी क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है.” एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पर लिखा है, ”हां, पिछला कुछ दिन मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहा है. मेरे और परिवार के ऊपर बहुत सारे आरोप लगे हैं. मुझे ट्रोल किया गया है. सिर्फ मुझे ही नहीं मेरे परिवार को भी इसमें घसीटा गया है.”