मिशन यूपी 2022: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की समाजवादी पार्टी ने की शुरुआत, बीजेपी पर लगाया ये आरोप
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जवाब में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत कर दी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी से पिछड़ों को जोड़ने की जिम्मेदारी समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को सौंपी है.
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दूसरे चरण की शुरूआत अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कानपुर से की गई. सम्मेलन के दौरान पिछड़ा वर्ग के लोगों को बताया गया कि, किस तरह से बीजेपी ने उनसे जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. इसके साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया कि, सपा की सरकार आएगी तो पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी.
सपा मुखिया के नेतृत्व में पिछड़ों को जोड़ने के अभियान में निकले हैं. राजपाल कश्यप ने कहा कि, पहले चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसका बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. सपा का पूर्व दस्यु सुन्दरी फूलन देवी के गांव में सम्मेलन होगा.