उच्चतम न्यायालय में इमरान खान का बड़ा बयान कहा-“पाकिस्तान में कोई पवित्र गाय नहीं हैं”

पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री इमरान खान  ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच में कहा, “पाकिस्तान में कोई पवित्र गाय नहीं हैं, मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं.”

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) नरसंहार मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उच्चतम न्यायालय में पेश हुए थे.

जब प्रधानमंत्री मंच पर उपस्थित हुए, तो जज एजाज उल अहसन ने कहा कि शहीद बच्चों के माता-पिता उस समय के शासकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जब एपीएस नरसंहार हुआ था.

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने शोक संतप्त माता-पिता से अस्पतालों में मुलाकात की थी,इसलिए उनके साथ ठीक से बात करना संभव नहीं था.

Related Articles

Back to top button