मथुरा के सौंख में दिल्ली की बेटी को वाल्मीक समाज ने दी श्रद्धांजलि
अजय ठाकुर
सौंख। पिछले वर्ष दिल्ली के नागल क्षेत्र में 9 वर्ष की वाल्मीक समाज की बेटी को असामाजिक तत्वों द्वारा घिनौना कृत्य कर हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटी को जला दिया गया। इसे लेकर स्थानीय वाल्मीक समाज की धर्मशाला में बेटी को कैडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई। और ऐसेे आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इस मौके श्रीनिवास भारती, वासुदेव, सुरेश, मिठ्ठनलाल, जगदीश प्रसाद, नरेश, बच्चू सिंह, डालचंद, योगेश, गोरेलाल, रवि, दीपक, राधेश्याम, धनेश, किशन आदि मौजूद रहे।