एसएसपी के आदेश पर सीओ की पीस बैठक
मथुरा मे*सुरक्षा को लेकर दिये- दिशा निर्देश
अजय ठाकुर
सौंख। कस्बा की पुलिस चौकी में एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर के आदेश पर स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व मौहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पीस बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्यओं को अवगत कराया। सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। और विगत दिनों हुई घटनाओं का जल्द खुलासा करनक आश्वासन दिया। चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने कस्बा की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, मस्जिद के इमाम जिया उल्लाह खां, रिंकू लोहिया, उस्मान कुरैशी, प्रधान कन्हैया कोरी, महीपाल सिंह, लक्ष्मन सिंह, गोविंद अग्रवाल, सतीश चंद, कृष्णा अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक बजाज, थाना प्रभारी राजीत वर्मा, एसएसआई चंद्रपाल सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, दलेल सिंह आदि उपस्थित थेे